Manipur: जनता का दर्द जानने को हिंसाग्रस्त चूराचांदपुर पहुंचे राहुल
1 min read

Manipur: जनता का दर्द जानने को हिंसाग्रस्त चूराचांदपुर पहुंचे राहुल

Manipur में लगातार हो रही हिंसा के बीच क्या मामला है और लोगोंउका क्या दर्द है ये जानने को आज राहुल गांधी पहुंच गए है। राहुल गांधी सरकारी हेलिकॉप्टर से मणिपुर के चूराचांदपुर पहुंचे है। इससे पहले गुरुवार को वे हिंसाग्रस्त चूराचांदपुर रिलीफ कैम्प जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने करीब 34 किलोमीटर पहले विष्णुपुर में राहुल गांधी का काफिला रोक दिया । पुलिस ने कहा था- रास्ते में हिंसा हो सकती है। इसके बाद वे इंफाल लौट आए थे।

पुलिस अफसरों ने कहा कि बिष्णुपुर जिले में हाईवे पर टायर जलाए गए थे और काफिले पर कुछ पत्थर फेंके गए थे। इसलिए सावधानी रखते हुए काफिले को विष्णुपुर में रोका गया। राहुल का काफिला रोके जाने के बाद यहां एक गुट उनके समर्थन में जबकि दूसरा उनके विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

 

यह भी पढ़े : Noida: ऑनलाइन आवेदन करने से मिल सकती है फायर की एनओसी: CFO

 

इस बीच सेना ने कहा है कि हथियार लिए दंगाइयों ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुबह 5ः30 बजे गोलीबारी की है। सेना ने इसका जवाब दिया और वहां स्थिति अब काबू में है। वेणुगोपाल बोले- काफिला रोकने की वजह समझ से परे। आखिर उनको न जाने क्यों रोका जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल का स्वागत करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने हमें क्यों रोका है।

यहां से शेयर करें