एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द होने पर प्रबंधन ने उठाया ये सख्त कदम
1 min read

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द होने पर प्रबंधन ने उठाया ये सख्त कदम

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन एक्शन मोड में है। एक साथ बीमारी की छुट्टी पर गए कई कर्मचारियों को लेकर एयरलाइंस ने बड़ा फैसला लिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से उन सभी क्रू मेंबर्स या कर्मचारियों को निकाल दिया गया है जिन्होंने अचानक एक साथ बीमारी की छुट्टी ली थी। एयरलाइंस की ओर से सभी कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर दे दिए गए हैं। इसको लेकर एयरलाइंस की ओर से वजह भी साफ की गई है। कंपनी ने बताया है कि इन सभी कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में दोषी माना गाय है। यही कारण है कि इन कर्मचारियों को कंपनी ने निकालने का फैसला लिया है. 100 से ज्यादा क्रू मेंबर ने ली थी अचानक छुट्टी
अपनी मांगों को लेकर विरोध के चलते एयर इंडिया के 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स अचानक बीमारी की छुट्टी पर चले गए थे। इसकी वजह से एयर इंडिया की 90 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था। यही नहीं इस वजह से एयरलाइंस की काफी किरकिरी भी हुई और यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

यह भी पढ़े : Yamuna Authority में आज से मकान का नक्शा पास के लिए नही होगा भागना दौड़ना

 

बोलें एयरलाइंस के सीईओ
एयर इंडिया के कई कर्मचारियों ने अंतिम क्षणों में अचानक बीमारी की वजह बताकर छुट्टी लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद बुधवार को ये सिलसिला और बढ़ने लगा। बुधवार को ही कंपनी के सीईओ आलोक सिंह की ओर से भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि केबिन क्रू के कई सदस्यों ने अचानक बीमारी होने की सूचना दी है और अफने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए हैं।

Read Also: Greater Noida News: अवैध स्विमिंग बन रहे सिरर्दद, बच्चे की मौत तो कई हुए बीमार

 

दो दिनों से उड़ानों पर असर
मंगलवार और बुधवार के बीच एयर इंडिया की एक के बाद एक 90 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया. कई रूट्स पर यात्रियों ने काफी हंगामा भी किया। इसको लेकर समय-समय पर एयरलाइंस की ओर से जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हालांकि एक साथ बड़ी मात्रा में कर्मचारियों के लीव पर जाने की वजह से एयरलाइंस विमानों की उड़ान भरने में असमर्थ था। उन्होंने कहा कि पिछली शाम करीब 100 क्रू मेंबर्स ने अपनी निर्धारित फ्लाइट ड्यूटी से ठीक पहले बीमार होने की जानकारी दी और इसके बाद वह छुट्टी पर चले भी गए. इससे गहरा संकट खड़ा हो गया.

यहां से शेयर करें