नगरायुक्त को एक साल पूर्ण होने पर पार्षदों, निगम अफसरों ने दी बधाई, विकास के लिए बनाई योजना
ghaziabad news नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को एक साल वर्ष पूर्ण होने व शहर हित तथा निगम हित में एक साल बेहतर कार्य करने के लिए वार्ड संख्या 49 के पार्षद वीरेंद्र त्यागी, वार्ड 09 पार्षद शीतल देओल, वार्ड 31 पार्षद नितिन, वार्ड 50 से पार्षद सुमन लता पाल, वार्ड 9 से प्रदीप चौहान, व अन्य पार्षदों ने शुभकामनाएं दी, आगे भी इसी प्रकार नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर के विकास कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
कहा कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शासन से जिले के लि ए अनेकों योजनाओं की स्वीकृति से शहर के विकास को रफ्तार मिली है, तीसरा एबीसी सेंटर, सीएम ग्रिड योजना, कारकस प्लांट, बायोडायवर्सिटी पार्क योजना, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम योजना, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम योजना, गाजियाबाद 311 योजना व अनेको ऐसी योजनाएं जिनसे गाजियाबाद शहर वासियों को डायरेक्ट लाभ है।
ghaziabad news
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के विकास को लेकर जन सहयोग तथा जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व भी विशेष रूप से रहा।
नगर आयुक्त ने शहर में और अधिक योजनाओं को लाने के लिए भी आगामी योजना बनाई। जिसमें निगम को ई आॅफिस बनाए जाने, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सर्वे का कार्य, व अनेकों ऐसी योजना व कार्य जिससे शहर वासियों को लाभ मिलेगा।
कहा कि गाजियाबाद का विकास पूर्ण करने के लिए तैयारी चल रही है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, महाप्रबंधक जलप्रभारी प्रकाश आश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, संपत्ति अधीक्षक पल्लवी सिंह, तथा अन्य समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news