Long Weekend 2026: 2026 वर्ष घूमने वालों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। जो लोग नौकरी करते है उनको छूट्टियां लेने की जरूरत नही पड़ेगी। दरअसल, इस साल कुल करीब 9 लॉन्ग वीकेंड आने के उम्मीद है, आप प्लान कर दोस्तों और परिवार के साथ लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर सकते हैं। वर्ष 2026 में कई राष्ट्रीय और धार्मिक त्यौहारों की छुट्टियां ऐसी तिथियों पर पड़ रही हैं, जो शनिवार-रविवार से जुड़कर लॉन्ग वीकेंड बना रही हैं। ये लंबे वीकेंड नए साल, गणतंत्र दिवस, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गांधी जयंती और क्रिसमस जैसी छुट्टियों से बनेंगे। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और कई ऑफिस में भी छुट्टी होती हैं। चलिए आपको बताते है कि कब कौन सी छुट्टी होने वाली है।
1. 1-4 जनवरीः नया साल लॉन्ग वीकेंड1 जनवरी 2026 दृ गुरुवार (न्यू ईयर), 2 जनवरी (शुक्रवार) ़ 3दृ4 जनवरी (शनिवार, रविवार)। अगर शुक्रवार की छुट्टी ली जाए तो 4 दिन का लगातार ब्रेक मिलेगा। ऐसे में ट्रैवल करने और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बढ़िया मौका।
2. 24-26 जनवरीः गणतंत्र दिवस लॉन्ग वीकेंड
26 जनवरी सोमवार, 24दृ25 जनवरी (शनिवार, रविवार)
बिना कोई अतिरिक्त छुट्टी लिए 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड। कही घूमने जाने या फैमिली टाइम के लिए अच्छा मौका रहेगा।
3. 3-5 अप्रैलः गुड फ्राइडे फिर लॉन्ग वीकेंड
3 अप्रैल, शुक्रवार (गुड फ्राइडे), 4दृ5 अप्रैल (शनिवार, रविवार)
सीधे 3 दिन की छुट्टी। यात्रा के लिए बेहतर समय मिलेगा।
4. 1-3 मईः बुद्ध पूर्णिमा लॉन्ग वीकेंड, 1 मई, शुक्रवार (बुद्ध पूर्णिमा, मजदूर दिवस), 2दृ3 मई (शनिवार, रविवार) लगातार 3 दिन की छुट्टी मिल रही है लेकिन जिन लोगों की शानिवार छुट्टी नही उनके लिए प्लान बनाना आसान नही होगा।
5. 26दृ28 जूनः मुहर्रम लॉन्ग वीकेंड, 26 जून शुक्रवार (मुहर्रम), 27दृ28 जून (शनिवार, रविवार) सीधे फिर 3 दिन की छुट्टी बिना लीव लिए।
6. 15-17 अगस्तः स्वतंत्रता दिवस लॉन्ग वीकेंड, 15 अगस्त, शनिवार, 16 अगस्त (रविवार), 17 अगस्त (सोमवार अगर छुट्टी ले ली जाए), 1 दिन की छुट्टी लेने पर 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड बन सकता है। इस दौरान एक छोटा ब्रेक मिल सकता है।
7. 4-6 सितंबरः जन्माष्टमी लॉन्ग वीकेंड, 4 सितंबर, शुक्रवार (जन्माष्टमी), 5दृ6 सितंबर (शनिवार, रविवार), 3 दिन का वीकेंड रहेगा। त्योहार और परिवार के साथ समय बिताने का मौका।
8. 2-4 अक्टूबरः गांधी जयंती लॉन्ग वीकेंड, 2 अक्टूबर शुक्रवार (गांधी जयंती), 3दृ4 अक्टूबर (शनिवार, रविवार), 3 दिन की छुट्टी लगातार। लॉन्ग ट्रिप या घर पर आराम के लिए परफेक्ट रहने वाला है।
9. 25-27 दिसंबरः क्रिसमस लॉन्ग वीकेंड
25 दिसंबर, शुक्रवार (क्रिसमस), 26दृ27 दिसंबर (शनिवार,रविवार)
साल का आखिरी 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड। इस बार कैलेंडर को याद रखिए और अपना प्लान अभी से बना लीजिए ताकि पहले से ही आपको पता रहे कि कब और कहाँ जाना है।

