डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक संपन्न, बोले
ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को कलेक्टेÑट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने वृक्षारोपण जन अभियान वर्ष 2024 के तहत कराएं गए कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला परियोजना अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया कि हिण्डन नदी पुनरूद्वार एवं नदी जल संरक्षण की जन जागरूकता के लिए अन्य विभागों एवं गणमान्यों के सहयोग से एक कार्य परियोजना तैयार कर आगामी माह की बैठक मे प्रस्तुत करेंगे।
बैठक के दौरान उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि वह जनरल मैनेजर जलकल विभाग नगर निगम से सम्बन्ध स्थापित करके जनपद मे जितने भी नाले अनटैण्ड है उनका विवरण एवं टैप्ड करने की कार्ययोजना बनाकर आगामी बैठक मे प्रस्तुत करेंगे।
जनपद में क्रियाशील एसटीपी की मैपिंग करायी जाए,
बैठक मे क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि हिण्डन नदी में औद्योगिक उत्त्प्रवाह करने वाली औद्योगिक इकाईयों पर की गयी कार्यवाही की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रभागीय निदेशक कार्यालय को सौपी जाए। हमें हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करना है। इस मौके पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नामित सदस्य मौजूद रहे।