नगर निगम की बड़ी पहल: चार वार्डों   में 50 साल पुरानी सीवर समस्या का स्थायी समाधान,

ghaziabad news गाजियाबाद नगर निगम ने वर्षों से लंबित एक जटिल समस्या का समाधान करते हुए  सिटी जोन के चार प्रमुख वार्डों की करीब 50 साल पुरानी सीवर समस्या के स्थायी हल की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। वार्ड संख्या 39, 52, 22 और 88  में  166 मीटर लंबी नई सीवर लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पहल की शुरूआत पार्षद उदित मोहन (वार्ड 39) और  पार्षद अभिषेक चौधरी (वार्ड 52)  ने की। क्षेत्रीय नागरिकों और पार्षदों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए  महापौर सुनीता दयाल  और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक  का आभार प्रकट किया।

 -बरसात में ओवरफ्लो की गंभीर समस्या से मिलेगी राहत:पार्षद

पार्षद उदित मोहन ने बताया कि यह समस्या बीते कई दशकों से बनी हुई थी, और खासकर बरसात के मौसम में सीवर ओवरफ्लो से क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर, महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर यह स्थायी समाधान शुरू किया गया है।

– तकनीकी निगरानी और सुरक्षा के साथ हो रहा कार्य:नगरायुक्त 

वीए टेक वेबग लिमिटेड  द्वारा इस सीवर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक  ने जलकल विभाग और तकनीकी टीमों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की  तेजी और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए , साथ ही सभी मजदूरों को पूर्ण सेफ्टी उपकरणों के साथ काम करने के लिए कहा गया है।

-नई सीवर लाइन से  यह क्षेत्र होंगे लाभान्वित

नई सीवर लाइन जीटी रोड, कमला क्वार्टर, छज्जू क्वार्टर, कोटगांव, न्यू कोटगांव, पंचवटी, दौलतपुरा, राकेश मार्ग, मॉडल टाउन और इनके आस-पास के क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। अभी तक यह लाइन नाले के अंदर से गुजर रही थी, जिसे अब बाहर लाया जा रहा है ताकि नियमित सफाई और रखरखाव संभव हो सके।

 -निगम के प्रयासों की हुई सराहना

महाप्रबंधक (जल) कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि इसी मॉडल पर अन्य क्षेत्रों में भी सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी जहां से लगातार शिकायतें आ रही हैं। इस कार्य के माध्यम से नगर निगम, गाजियाबाद को  जल निकासी की समस्या से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना  की।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें