नोएडा में चल रहे नामी कोचिंग सेंटर में मिली बड़ी खामियां, दो के बेसमेंट सील

दिल्ली ओल्ड राजेन्द्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद अब नोएडा में भी प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए है। आज सेक्टर 62 में कई कोचिंग सेंटर पर छापा मार कर देखा गया कि नियमों के मुताबिक कक्षाएं बनी है कि नही। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही आकाश इंस्टीट्यूट और फिटजी के बेसमेंट सील कर दिए गए इसके अलावा फिटजी कोचिंग सेंटर के प्रबंधन को 24 घंटे की मोहलत दी गई है कि जहाँ भी फायर एग्जिट है उन बिन्दुओं से कक्षाएं हटा लें।

बता दें कि दिल्ली की घटना के बाद प्राधिकरण, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम ने आज यानी मंगलवार को नोएडा के चार कोचिंग सेंटर की जांच की। जांच के बाद शिक्षा विभाग के बगैर परमिशन से सेक्टर-62 में चल रहे करियर लॉन्चर कोचिंग को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
वहीं सेक्टर-62 स्थित आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी में बनी कार पार्किंग के स्थान पर आफिस और सेमीनार हाॅल बना था जिसको सील कर दिया गया।

 

ये अफसर रहे मौजूद
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चैबे, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर ने सेक्टर 62 स्थित चार कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया।
करियर लॉन्चर कोचिंग सेंटर डीआईओएस के परमिशन के बगैर संचालित हो रहा था इस कारण इसे पूरी तरह सील कर दिया गया। सेक्टर 62 में आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी ने बेसमेंट में पार्किंग की परमिशन ले रखी थी। लेकिन यहां ऑफिस और सेमिनार हाल बना दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Kerala: वायनाड में बारिश और भूस्खलन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत

 

इतना ही नही सेक्टर-62 स्थित अनअकैडमी कोचिंग सेंटर की भी जांच की गई लेकिन वहां सब कुछ दुरुस्त मिला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चैबे ने बताया कि जनपद में 51 कोचिंग सेंटर रजिस्टर्ड हैं और इनकी लगातार जांच की जाएगी। मंगलवार को चार कोचिंग सेंटर की जांच की गई इनमें एक को पूरी तरह से सील कर दिया गया और दो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया।

यहां से शेयर करें