Bageshwar Dham में 10 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, जानें क्यों
1 min read

Bageshwar Dham में 10 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, जानें क्यों

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आने लगी है। इस बार महंत धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची 10 साल की बच्ची की रविवार को मौत हो गई। इस बच्ची का परिवार उसे राजस्थान के बाड़मेर से मिर्गी की बीमारी का इलाज कराने बच्ची को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास लाया था। परिजन का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने बच्ची को भभूति दी थी, मगर उसकी जान नहीं बची। इसके बाद धीरेंद्र ने परिवार से कहा कि वे बच्ची को लेकर चले जाएं। इस संबध में धीरेंद्र शास्त्री के करीबी नितेंद्र चैबे अन्य से बात करने की कोशिश की मगर कोई उपलब्ध नही हो सका।

यह भी पढ़े: Greater Noida:मुआवजे में अनियमितता ,एनटीपीसी प्लांट पर 24 गांवों का प्रदर्शन

Bageshwar Dham: जानकारी के अनुसार 10 साल की बच्ची का नाम विष्णु कुमारी था। वह अपनी मां मां धम्मू देवी और मामी गुड्डी के साथ बाड़मेर से बागेश्वर धाम आई थी। परिजन ने बताया- उसे मिर्गी के दौरे आते थे। हमने यहां के चमत्कार के बारे में सुना, तो बेटी को लेकर आए थे, लेकिन यहां आने पर बच्ची की जान चली गई। बागेश्वर धाम में हफ्तेभर पहले किडनी की बीमारी का इलाज कराने आई महिला की भी मौत हो गई थी।परिजनों ने बताया- शनिवार को बच्ची रातभर जागती रही। उसे मिर्गी के दौरे भी आए। रविवार दोपहर में उसने आंखें बंद कीं तो हमें लगा कि उसे नींद आ गई, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। हमें शक हुआ तो जिला अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बच्ची की मामी गुड्डी का कहना है कि 17 फरवरी यानी शनिवार से बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे बाबा जी के पास लाए थे। बाबा ने उसे भभूति दी, लेकिन वह नहीं बची। हमसे कहा गया कि बच्ची शांत हो गई, इसे यहां से ले जाओ। इसके बाद यहां आने वाले भक्तो में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

यहां से शेयर करें