सेप्टिक टैंक की सफाई करते वक्त हुआ बड़ा हादसा
जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
noida news : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मकान मालिक दो मजदूरों को लेकर आया था दोनों मजदूरों का जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 26 के मकान संख्या ए 94 के मकान मालिक सुमित चावला ने शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए दो मजदूरों को लेकर आया। सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दोनों सफाई मजदूर जहरीली गैस के रिसाव के चलते दम घुटने से बेहोश हो गए। जब मकान मालिक ने उन्हें आवाज दी तो वह नहीं आए इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान सेप्टिक टैंक की दीवार तोड़कर जब अंदर देखा गया तो दोनों मजदूर बेहोश मिले दोनों को सेक्टर 27 की कैलाश अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सफाई मजदूर की पहचान नुनी मंडल पुत्र झब्बू मंडल, तपन मंडल पुत्र नारायण मंडल पश्चिम बंगाल हाल पता सेक्टर 9 की झुग्गी के रूप में हुई। जानकारी पाकर मृतको के परिजन भी वहां पहुंचे और उन्होंने थाने में तहरीर दी ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।