सोनीपत में बडा हादसा: कत्था बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दो की मौत, 15 से ज्यादा घायल
Haryana News: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. खबर है भी है कि एक बिल्डिंग धमाके की वजह से गिर गई. जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है.
Haryana News:
धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पास की एक बिल्डिंग भी गिर गई जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला। जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं पुलिस व अन्य एजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 की मौत हो गई है. इसके अलावा 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. जो रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात है. जो लोगों के रेस्क्यू में जुटी हैं.
15 से ज्यादा घायल: बताया जा रहा है कि दहिया कॉलोनी में स्थित श्री गणेश नाम की फैक्ट्री में कत्था बनाया जाता है. अचानक से इस फैक्ट्री में बायलर फट गया. जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत और करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Haryana News: