गाजियाबाद में बड़ा हादसा: ट्रेन से कटकर 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Ghaziabad:

Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में आज सुबह ट्रेन से कटकर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को तीनों के शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पड़े मिले। तीनों मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। आरपीएफ फिलहाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के करीब 4:30 बजे थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन युवकों की मौत हो गई l राज इंटर कॉलेज के सामने हुए इस हादसे के बाद सुबह 5:10 बजे ट्रेन के ड्राइवर ने लोनी रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचीं। लेकिन कोई भी उनकी शिनाख्त नहीं कर पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Ghaziabad:

लोको पायलट से भी पूछा जा रही हादसे की वजह
आरपीएफ लोनी के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ये ट्रेन सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे की वजह से ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही लोको पायलट से भी पूछा जा रहा है कि हादसे की वजह क्या रही।

मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे
एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है शवों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि तीनों युवक कहीं आसपास रहते होंगे और सुबह के वक्त रेलवे लाइन पर घूमने चले आए होंगे। जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के पास से कीपैड वाले दो मोबाइल मिले हैं। इन्हीं से उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें