हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश मैनपुरी रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी हैं। मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव की सीट से चुनाव लड़ रही उनकी बहू डिंपल यादव रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने की ओर अग्रसर है ।उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को काफ़ी पछाड़ दिया है । आकलन किया जा रहा है कि वह लाखो वोटों से भाजपा उम्मीदवार को हरा सकती है। मतगणना जारी है और लगातार डिंपल यादव बढ़त बना रही है ।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल को जिताने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था इतना ही नहीं चाचा शिवपाल यादव भी पूरे समर्थन में आ गए थे वही खतौली में रालोद सपा गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया भाजपा उम्मीदवार से काफ़ी आगे निकल चुके हैं लेकिन रामपुर में धीरे धीरे भाजपा उम्मीदवार को आगे बढ़त मिल रही है जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता दूसरी ओर गुजरात में भाजपा तो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है।