Firozabad news : थाना नसीरपुर पुलिस की शुक्रवार की रात करीब 9 बजे केशरी गांव के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई । पुलिस व बदमाश के मध्य फायरिंग हुई । पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए । पुलिस ने घायल बंदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन दिन पूर्व लखनपुरा निवासी महिला गीता देवी की हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मोहित पुत्र छोटेलाल बाइक से लखनई गांव से अपने गांव लखनपुरा जा रहा है । इसी सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को केसरी पुलिया के निकट आता देख रोकने का प्रयास किया । तभी बाइक पर सवार हत्यारोपी मोहित ने पुलिस को देखकर पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग से बचते हुए हत्यारोपी की फायरिग से बचते हुए जबाबी कार्यवाही की। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में एक गोली युवक के दाएं पैर में लगी । गोली लगते ही बाइक सवार मोहित रोड़ पर गिर पड़ा । पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए । पुलिस ने आरोपी को दबोचकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए ।
इधर सूचना पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिह, शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित काफी संख्या में फोर्स मौके पर पहुँच गया । घायल मोहित को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है । पुलिस को उसके कब्जे से तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं अस्पताल पहुंचकर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने आरोपी से पूछताछ की ।
Firozabad news :