Mahadev App:400 करोड़ से अधिक की इंटरनेशनल आॅनलाइन गेमिंग फ्रॉड गिरोह के इंडिया हेड सचिन सोनी को नोएडा पुलिस ने झांसी पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। पुलिस आज सचिन को नोएडा लेकर पहुंची है। सचिन ही महादेव बुक के आॅनर सौरभ चंद्राकर के लिए काम करता था। पुलिस सचिन से पूछताछ कर रही है। उसने कई अहम जानकारी पुलिस टीम को दी है। पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप, एक स्मार्टफोन ,पांच आधार कार्ड फर्जी ,मकान का किराया अनुबंध बरामद किया है।
Mahadev App: एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व वाली एक टीम ने सेक्टर-108 स्थित डी-309 मकान में दबिश देकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस कोठी से इंटरनेशनल आॅनलाइन गेमिंग का फ्रॉड किया जा रहा था। यहां करीब डेढ़ महीने से लोगों को एप के जरिए आॅनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। इस गिरोह का सरगना सौरभ चंद्राकर समेत नौ आरोपी अभी फरार है। इन आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया
यह भी पढ़े: UP Investors Summit: गौतमबुद्ध नगर को 9 लाख करोड़, रोजगार मिलेगा भरपूर
Mahadev App: एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी 14 फरवरी को मलेशिया में होने जा रही है। 13 फरवरी को उसकी छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली युवती के साथ सगाई है। सचिन मलेशिया जाने की फिराक में था। वहां से वो दुबई जाता। इससे पहले ही नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल गेमिंग का भंडाफोड़ कर दिया। जिसके बाद सचिन सामान लेकर फरार होने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया।