Maha Kumbh 2025: महाकुम्भनगर। प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। शनिवार रात 08 बजे तक 1.36 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। लगातार श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र एवं घाटों की निगरानी के लिए पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चर्तेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे व यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम के घाटों पर शनिवार रात में भी स्नान जारी है। शनिवार रात 08 बजे तक तीर्थयात्रियों की संख्या 1.36 करोड़ पहुंच चुकी है।
Maha Kumbh 2025:
महाकुम्भ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव रात दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी में लगे हुए। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि त्रिजटा स्नान के बाद कल्पवासी और साधु संत अपने आवास वापस चले गए।
Maha Kumbh 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू की गई है जो 15 एवं 16 फरवरी तक लागू रहेगी। परेड मेला क्षेत्र से संगम मेला क्षेत्र की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों परेड क्षेत्र की तरफ बने संगम सहित अन्य स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे। झूंसी मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे। इसी तरह अरैल मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थी अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे।
सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र को फिर घोषित किया गया नो व्हीकल जोन
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थियों के लिए मेला पुलिस ने जारी किए गए वाहन पास के वाहन स्वामी भी निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर अपने वाहनो को पार्क करेंगे एवं महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आकस्मिक सेवा एवं चिकित्सीय सेवा जैसे एम्बुलेंस एवं खाद्य व रसद के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगे। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों से अनुरोध है कि मेला पुलिस एवं प्रशासन व यातायात पुलिस के सुझावों का पालन करें एवं सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान के लिए मेला पुलिस का सहयोग करें।
Maha Kumbh 2025: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
Maha Kumbh 2025: