मधुबन बापूधाम आरओबी का जल्द पूर्ण होगा निमार्ण:वीसी 

Ghaziabad news हापुड़-मधुबन बापू धाम-मेरठ रोड को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित कनेक्टिविटी परियोजना अब तय समयसीमा में पूरी होने की राह पर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने मधुबन बापू धाम योजना में प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिम्मेदार विभागों को इसे आगामी पांच माह में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। लगभग आठ वर्षों से अटकी यह परियोजना अब जीडीए, राज्य सेतु निगम और रेलवे के संयुक्त प्रयासों से तेजी से आगे बढ़ रही है।
जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम अपना अधिकांश कार्य पूरा कर चुका है, जबकि रेलवे ने अपने हिस्से का शेष कार्य शुरू कर दिया है और समयसीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया है।
तथ्यों के अनुसार लगभग 600 से 751 मीटर लंबे इस आरओबी में चार लेन यातायात की व्यवस्था होगी, साथ ही एक अंडरपास भी बनाया जा रहा है। इसके तैयार होते ही हापुड़ से मधुबन बापू धाम मार्ग होते हुए मेरठ रोड तक सीधा, सुरक्षित व निर्बाध आवागमन संभव होगा। यात्रियों को अब हापुड़ चुंगी तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे लगभग 14 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर बच जाएगा।
प्रोजेक्ट से गाजियाबाद-मेरठ मार्ग को मिलेगी नई दिशा
इस महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी का लाभ मधुबन बापू धाम, गोविंदपुरम, स्वर्ण जयंती पुरम समेत आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पांच लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन मिलेगा। इससे समय, ईंधन और यातायात दबाव में उल्लेखनीय कमी आने के साथ ही गाजियाबाद-मेरठ मार्ग को नई दिशा मिलेगी।
Ghaziabad news

अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर


Ghaziabad news शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में जीडीए ने बुधवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी। भूखंड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अतिरिक्त तल के लिए पिलर बना लिए गए थे। इसी तरह एक अन्य भूखंड पर भी नक्शे के विपरीत निर्माण किया गया था। इन्हें सील कर निर्माणकर्ता को नोटिस दिया था। मगर नोटिस का जवाब देने के बजाय निर्माण दोबारा शुरू कर दिया गया था। सूचना के आधार पर टीम भेजकर दोनों जगह पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है।
Ghaziabad news

बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर व शोभापुर मार्ग पर अवैध निर्माण ध्वस्त


Ghaziabad news जीडीए ने बुधवार को ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर व शोभापुर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लगभग 28 बीघा क्षेत्र में विकसित अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इनमें ग्राम-शोभापुर मार्ग, मुरादनगर में 08 बीघा क्षेत्रफल में बनीं कॉलोनी भी शामिल है। बसन्तपुर सैंतली व नवीपुर बम्बा क्षेत्र में बिना अनुमति मिट्टी भराई, सड़कों की चिनाई, बाउंड्रीवॉल, साइट आॅफिस आदि निर्माण कार्य जारी था, जिसे प्राधिकरण ने पूरी तरह से ढहा दिया। स्थानीय डेवलपर्स व निर्माणकर्ताओने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल पे हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण सुरक्षा बल तैनात रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें