ग्रेटर नोएडा। लुक्सर जेल (Luxor Jail) में बंद सजायाफ्ता कैदी की बुधवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। एक किशोरी से दरिंदगी के मामले में कैदी सजा भुगत रहा था। वह कैंसर से पीड़ित था। कैदी को मुजफ्फरनगर जेल से पिछले साल लुक्सर जेल में शिफ्ट किया गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक जिला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खादर वाला का रहने वाला 31 वर्षीय परवेज लुक्सर जेल में बंद था। परवेज के खिलाफ चार साल पहले जनपद मुजफ्फरनगर की कोतवाली नगर में किशोरी से दरिंदगी और पास्को ऐक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़े : UP Top News: राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत
मुजफ्फरनगर की अदालत ने किशोरी से दरिंदगी के मामले में परवेज को बीस साल की सजा सुनाई थी। 17 सितंबर 2023 को जनपद मुजफ्फरनगर से परवेज को गौतमबुद्ध नगर कारागार में स्थांतरित किया गया था। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। उसका उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की सुबह कैदी परवेज को सांस लेने में दिक्कत हुई। उसे उपचार के लिए कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। सेक्टर ईकोटेक वन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।