Lucknow News: निर्माणाधीन अपार्टमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ साल की मासूम समेत दो की मौत
1 min read

Lucknow News: निर्माणाधीन अपार्टमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ साल की मासूम समेत दो की मौत

Lucknow News: लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाते समय मिट्‌टी धंस गई। हादसे में डेढ़ महीने की बच्ची और पिता की मौत हो गई। मिट्‌टी-मलबे में दबे 12 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। इसमें कुछ की हालत गंभीर है। इन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Lucknow News:

जबकि 14 लोगों मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ, दमकल की टीमों की मदद से घायल बच्चों, महिलाओं समेत अन्य मजदूरों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया।

Lucknow News:

पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर उसी परिसर में झोपड़ी बनाकर रहते हैं। निर्माण कार्य के दौरान बच्ची भी वहीं थी, ऐसे में वह भी हादसे का शिकार हो गई। छह झोपडियों में करीब 14 बच्चे व महिला, पुरुष रह रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, एसडीआरएफ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाला।

निर्माण के दौरान नहीं थे सुरक्षा मानक
हादसा कैसे हुआ? इसका जिम्मेदार कौन है? फिलहाल, इस बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। साथ ही, जहां निर्माण हो रहा था वहीं पर मजदूरों को रहने के लिए झोपड़ी बना दी गई। अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Lucknow News:

6 झोपड़ियां मिट्टी में दब गई
हादसा इतना भयावह था कि परिसर में झोपड़ी बना कर रहे रह मजदूरों की 6 झोपड़ियां मिट्टी में दब गई। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी मलबे में दब गए। अचानक हुए हादसे में किसी को बचने का मौका नहीं मिला। हादसे के वक्त, चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला झोपड़ी में थी। 5 लोग बाहर खड़े थे, वह भी मलबे में दब गए।

यहां से शेयर करें