चूडियाला खरखौदा मार्ग पर मिला लूप, खिले किसानों के चेहरे

Modinagar news : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस(डीएमई) वे स्थित चूडियाला खरखौदा मार्ग पर उतार चढाव के लिए लूप बनने की लिखित सहमति मिलते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। आंदोलनरत किसानों ने एक्सपे्रस वे पर लूप बनने की मंजूरी मिलने पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व मेरठ के सांसद प्रो राजेद्र अग्रवाल का भव्य स्वागत कर आभार जताया।
इस मौके पर ब्रह्मम सिंह, मास्टर रविंद्र बैसला, बुद्धू फौजी, ओंकार सिंह, नेताजी, कर्मवीर गुमी ओमप्रकाश चेयरमैन, गगोल वेदपाल, चपराना सेतकुवा, जिले राम प्रधान, चंदपुरा धर्मवीर नेता,रामचंद्र ,सुरजा •ाानपुर रणवीर पहलवान डीलना उदयवीर प्रधान नगला मनोज •ागत, चरण सिंह,मास्टर सुरेश प्रधान, विनोद प्रधान, सत्यप्रकाश बैसला, मदन चेयरमैन, बिजेंद्र चेयरमैन, बबलू खानपुर, प्रकाश गुर्जर, डब्बू नेता, ओमवीर सिंह नरेश मास्टर नरेश त्यागी संजीव,यशपाल सिंह मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें