प्राधिकरण की सड़क की गुणवत्ता देखिए छह महीने में गड्ढे ही गड्ढे बरसात में और बुरा हाल

Noida News: उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का सीएम योगी का दावा खोखला नजर आ रहा है। यूपी में नोएडा को अलग वरीयता दी जाती है। खास कर यहाँ के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए, लेकिन सोचिए यहाँ की सड़कों में गड्ढे या गड्ढे में सड़कें, दिखेंगी तो प्राधिकरण के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होना लाज़मी है। सेक्टर 27 केंब्रिज स्कूल के सामने से गुज़रने वाली सड़क सेक्टर 19 से होते हुए गोयका मार्ग से जुड़कर रजनीगंधा चैराहे पर जाती है। ये सड़क छह महीने पहले ही सीवर लाइन डालने के बाद बनी थी, लेकिन मौके पर देखा जा सकता है सड़क का क्या हाल है? करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे नजर आएँगे। बरसात में तो और ज्यादा बुरा हाल हो गया है। प्राधिकरण अफसर आंख बंद करके बैठे है।

ठेकेदार कंपनी ने क्या काम किया और कैसे किया इस पर कोई सवाल नही उठाता। ऐसे लगने लगा है कि इससे प्राधिकरण का कोई लेना देना नहीं। जबकि समय समय पर जिम्मेदारी है कि प्राधिकरण चेक करें और सड़कों की गुणवत्ता को परखे। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम विभिन्न इलाकों का निरीक्षण करते है और उनके फोटो भी अखबारों में छपते है। क्या उनको इस मार्ग का निरीक्षण नही करना चाहिए। या फिर प्राधिकरण कें अफसर उनको यहां लाना नही चाहते।

 

यह भी पढ़े : Delhi Excise Policy Case:104 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

यहां से शेयर करें