Loni: बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने घर में घुस कर कारीगर का गला रेता

 

Gaziabad: लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने घर में सो रहे कपड़े पर कढ़ाई करने वाले कारीगर की गला रेत कर हत्या कर दी। चीख पुकार की आवाज से जागे आसपास के लोगों को देखकर आरोपी करीब 15 फीट की दीवार से रस्सी के सहारे कूद गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने किसी करीबी पर हत्या की आशंका जताई है।

कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद समीम मजदूरी करते हैं। उनके चार बेटे अय्याज, फैयाज, नियाज और आमिर हैं। अय्याज (35) अपनी पत्नी सजरा खातून, दो बेटे आरिफ, आसिफ और बेटी आसिया के साथ पिता के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर रह रहे थे। वह कढ़ाई का काम करते थे। देर रात अय्याज अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। घर के अंदर वाले कमरे में पत्नी और तीनों बच्चे सो रहे थे। रात करीब 2ः09 बजे बुर्का पहनकर एक व्यक्ति उनके घर के बाहर पहुंचा। यहां उसने घर के बाहर बिजली के खंभे में लगी स्ट्रीट लाइट को बंद किया। कुछ देर बाद घर के अंदर से अय्याज की चीखने, चिल्लाने की आवाज आनी शुरू हुई।
शोर सुनकर आसपास के लोग उठ गए। पड़ोस में सो रहे एक दिव्यांग ने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मगर दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद अंदर से आवाज आनी बंद हो गई। लोगों के अनुसार करीब 20 मिनट बाद अय्याज की पत्नी ने दरवाजा अंदर से खोला। परिवार के सदस्य अय्याज के कमरे में पहुंचे, तो अय्याज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया।
वही यूचना मिलने पर एसपी देहात डॉ. ईरज राजा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के खुलासे के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ है। पुलिस ने कुछ अहम सुराग हासिल किए हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें