Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के दौरान नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी से राजनीति गंदी हो रही है। बता दें कि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की तरफ से कंगना रनौत पर टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अपमानजनक टिप्पणी की है। सुरजेवाला के बयान पर अब घमासान मच गया है। कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला के बयान का वीडियो शेयर किया और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। वहीं, हेमा मालिनी ने भी सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया है।
यह भी पढ़ें: AAP संजय सिंह ने जेल से निकलते ही कहा कान खोलकर कर सुन लो
हरियाणा के कैथल से कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने बीते दिन यानी बुधवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गंठबंधन के साझा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने हेमा मालिनी पर बयान दिया, जिस पर अब विवाद हो रहा है। पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब सुरजेवाला ने भी स्पष्टीकरण दिया है।
क्या बोले थे सुरजेवाला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के गांव फरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”हमें लोग विधायक, एमपी क्यों बनाते है। हम हेमा मालनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते है।” हालांकि, बाद में सुरजेवाला ने मामले में स्पष्टीकरण दिया और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया।