Loksabha election 2024: 3 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में मतदाताओं को साधेंगे अमित शाह
1 min read

Loksabha election 2024: 3 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में मतदाताओं को साधेंगे अमित शाह

Loksabha election 2024:  मेरठ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर में भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में जनसभा में भाग लेंगे। गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया।

Loksabha election 2024:

एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने सोमवार को जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों, सौहार्द बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने को कहा।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था करने, सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी, परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किए गए सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से निरीक्षण किया। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके साफ-सफाई व बैरिकेडिंग के लिए कहा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉ. रविशंकर, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Loksabha election 2024:

यहां से शेयर करें