Lok Sabha: 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश, 7 जून राष्ट्रपति भवन में ही होगा शपथ ग्रहण समारोह
1 min read

Lok Sabha: 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश, 7 जून राष्ट्रपति भवन में ही होगा शपथ ग्रहण समारोह

Lok Sabha: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एक बार फिर मोदी सरकार ही सत्ता में रहेगी या इंडिया गठबंधन कुछ खेल करेगा, इसे लेकर सस्पेंस कायम है. यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक सियासी हलचल तेज है. एनडीए या इंडिया गठबंधन…नई सरकार किसकी होगी, इसके लिए सबकी निगाहें अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर टिक गई है. इंडिया अलायंस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधने की कोशिश में है. हालांकि, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि वह एनडीए के साथ हैं और एनडीए में ही रहेंगे. नई सरकार को लेकर आज का दिन काफी अहम है. आज एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की दिल्ली में बैठक है. बैठक के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. तो चलिए जानते हैं नई सरकार को लेकर क्या-क्या सियासी हलचल है.

Lok Sabha:

वहीं, चुनावी नतीजों की बात करें तो एनडीए को तो बहुमत मिल गया है, मगर भाजपा अपने दम पर बहुमत से दूर है. ऐसे में अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ही किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के मुताबिक, एनडीए को 292 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि इंडिया अलायंस को 234 सीटें मिली हैं. इनमें से केवल भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. यहां बताना जरूरी है कि भाजपा ने इस चुनाव में 400 पार का नारा दिया था.

Lok Sabha:

8 जून को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और भाजपा नीत एनडीए द्वारा सदन में बहुमत हासिल करने के बाद संभावित सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा हई। बैठक सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हुई। इस बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की यह आखिरी बैठक है। सूत्रों के अनुसार, 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी और अगले दिन यानी 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

चिराग ने नीतीश से की मुलाकात
लोकसभा चुनाव के नतीजों के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को अच्छी जीत मिली है. नतीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सभी सांसदों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. चिराग पासवान भी कुछ देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अयोध्या से भाजपा की हुई हार
लोकसभा चुनाव में भाजपा को अयोध्या से मुंह की खानी पड़ी है. अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा को हार मिली है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 50 हजार वोटों से हरा दिया.

Lok Sabha:

यहां से शेयर करें