Lok Sabha Elections: खंडेलवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीतने का किया दावा

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: नई दिल्ली। चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया। राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि चांदनी चौक से भाजपा की रिकॉर्ड वोटों से विजय तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों की अटूट विश्वसनीयता तथा हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक श्रम एवं समर्पण से किए गए कार्यों की वजह से ही हम लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीत रहे हैं।

Lok Sabha Elections:

खंडेलवाल ने कहा कि हम दिल्ली की सातों लोकसभा सीट सहित देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 के पार को कोई रोक नहीं सकता है। खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी उनके हृदय और घर के दरवाज़े पहले की भांति सभी के लिए सदैव खुले रहेंगे और उनके हर दुख सुख में वे हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर चांदनी चौक लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी अशोक भाटिया और संयोजक राजेश गोयल भी मौजूद रहे।

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें