Lok Sabha Elections: अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी रण हुआ रोमांचक
Lok Sabha Elections: कन्नौज। उत्तर प्रदेश की Kannauj Lok Sabha seat से समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख Akhilesh Yadav ने आज (25 अप्रैल) को अपना Nomination दाखिल कर दिया है। कल ही इस सीट पर सपा ने अचानक प्रत्याशी बदलकर सियासी खेल बदल दिया। कन्नौज लोकसभा सीट से सपा ने पहले लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप (Tej Pratap) को टिकट दी गई थी। 24 अप्रैल को वे अपना नामांकन भी दाखिल करने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी जगह अखिलेश के चुनाव लड़ने का ऐलान हो गया।
Lok Sabha Elections:
तीन बार रह चुके कन्नौज के सांसद Kannauj Lok Sabha seat
Akhilesh Yadav पहले भी कन्नौज लोकसभा सीट जीत चुके हैं। साल 2000 के उप चुनाव, 2004 और 2009 के आम चुनावों में अखिलेश ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। 2012 में हुए उपचुनाव और 2014 के आम चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव की इस सीट पर जीत हुई थी। इसके बाद 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को यादव परिवार की इस परंपरागत सीट पर हराया था। इस बार डिंपल यादव यूपी की मैनपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं… जहां तक समाजवादी पार्टी और आईएनडीआईए की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है, क्योंकि उन्हें पीएम मोदी से डर हैं, इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं… नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया, लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है। Kannauj Lok Sabha seat
अपर्णा यादव ने कहा, ”INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत उन्होंने (अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।”
बता दें, कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों ही दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। समाजवादी पार्टी में स्वयं अखिलेश यादव पर ही इस सीट को लेकर जिम्मेदारी है। इसी तरह भाजपा में सांसद सुब्रत, समाज कल्याण मंत्री व सदर विधायक असीम अरुण, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, छिबरामऊ, तिर्वा व रसूलाबाद विधायक क्रमश: अर्चना पांडेय, कैलाश राजपूत व पूनम संखवार की प्रतिष्ठा लगी है।
Lok Sabha Elections: