Lok Sabha Election: खरगे ने क‍िया वादा, ‘गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को मिलेगा बडा फायदा
1 min read

Lok Sabha Election: खरगे ने क‍िया वादा, ‘गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को मिलेगा बडा फायदा

Lok Sabha Election: लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चार चरणों में इंडिया गठबंधन आगे है और बीजेपी पीछे है. 2024 का ये चुनाव देश के भविष्य को बनाने वाला चुनाव है. हमारे आगे की पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने का, उनके हकूक और आरक्षण की हिफाजत करने का है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बेरोजगारी के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है. एक तरफ अमीर, एक तरफ गरीब का जो फर्क है, उसे मिटाने के लिए हम लोग एक होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि 4 जून को गठबंधन की सरकार आने के बाद गरीबों को पांच की बजाय मुफ्त में 10 किलो अनाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंचित समाज, पिछड़ों व आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए जाति आधारित गणना करवाना जरूरी है।

Lok Sabha Election:

उन्होंने दावा किया कि भाजपा जितना मर्जी जोर लगा ले 200 से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत नहीं होगी। यह चुनाव देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो संविधान बदलकर वंचित समाज व पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया जाएगा। इसलिए कांग्रेस पिछड़ों, गरीबों व आदिवासियों की लड़ाई लड़ रही है।
खरगे ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत खुद कह चुके हैं कि इस बार संविधान बदलने के लिए तीन तिहाई बहुमत चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस गरीबों के साथ है तो भाजपा अमीरों की विचारधारा साथ लेकर चल रही है।

Lok Sabha Election:

140 करोड़ जनाता 140 सीटों के लिए तरसाएगी
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुका. अब लुढ़कना शुरू हो चुका है, उनका माउंटेन डाउन भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद फ्रीडम ऑफ प्रेस का भी दिन होगा. बीजेपी अपने निगेटिव नेरेटिव में फंस गई है. 10 साल दिल्ली और 7 साल उत्तर प्रदेश की सरकार में उनकी हर बात और वादे झूठे निकले हैं. हाल में हुए चुनाव में उनकी बूथ कमेटियां लूट कमेटियां की तरह काम कर रही हैं. जन समर्थन इंडिया गठबंधन के लिए दिख रहा है, आने वाले समय में 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.

4 जून को आएगा बदलाव का समय
बीजेपी पार्टी का रथ फंस नहीं धंस गया है. इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है. जो उन्हें अपने काम पर वोट मांगना था वो अपनी भाषणों में भाषा बदल दिए हैं. नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है. देश की जनता बदलाव चाहती है. वो बदलाव 4 जून को आने वाला है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तमाम जनता और किसान बैठा देख रहा है कि उनकी मदद हो खुशहाली के रास्ते पर किसान जाए. उसे आय दोगुनी और काले कानून लाकर जो थार वाली घटना भी किसान भूला नहीं है. इनकी सरकार में लाखों किसानों ने आत्महत्या की है. बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा किसानों आत्महत्या की है. बुंदेलखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी को खंड-खंड कर देंगे. वहां बीजेपी का खाता खुलने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीत रहा है. क्योटो में लड़ाई में है.

Lok Sabha Election:

यहां से शेयर करें