LokSabha Election: कांग्रेस ने जारी की दिल्ली और पंजाब से लोकसभा उम्मीदवारों की सूचि, कन्हैया कुमार को इस सीट से मिला टिकट
1 min read

LokSabha Election: कांग्रेस ने जारी की दिल्ली और पंजाब से लोकसभा उम्मीदवारों की सूचि, कन्हैया कुमार को इस सीट से मिला टिकट

LokSabha Election:  आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने रविवार रात को एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषण की गई है। पार्टी ने सूची में पंजाब की छह लोकसभा सीट के अलावा, दिल्ली की तीन और एक यूपी की सीट पर उम्मीदवारों का एलान किया है।

यह भी पढ़े : Election: नई सरकार बनते ही भारत को मिलेंगे नए थल सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुख

 

कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव
इस सूचि में दिल्ली के चांदनी चैक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जालांधर से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खेरा, पटियाला से धर्मवीर गांधी और इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमण सिंह को टिकट दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें चंडीगढ़ लोकसभा सीट के अलावा, गुजरात की चार, हिमाचल प्रदेश की दो और ओडिशा की नौ लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही पार्टी ने गुजराज की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े : Indian Railway: हवाई जहाज और सिनेमा हॉल की तरह ट्रेन में भी मिलेगी मनपसंद सीट

बता दें कि कांग्रेस को यूपी में गठबंधन में मिली 17 सीटों में रायबरेली और अमेठी छोड़कर अन्य सभी पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। ऐसे में अब लोगों की निगाह इन दोनों सीटों पर लगी हैं। देखना यह है कि इन दोनों सीटों पर परिवार का कोई सदस्य मैदान में उतरता है अथवा पार्टी के दूसरे नेताओं को मौका मिलता है।

यहां से शेयर करें