Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली को ज्वाइंन कराई सपा, पार्टी को होगा फायदा या नुकसान
1 min read

Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली को ज्वाइंन कराई सपा, पार्टी को होगा फायदा या नुकसान

Lok Sabha Election:  राज्यसभा में एक सीट पर हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव की किलेबंदी शुरू कर दी है। दो बार विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने लखनऊ में आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी के साथ आ गए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। दो बार विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बुधवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों के साथ वार्ता भी की। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें एमएलसी बना सकती है। सपा में उनके आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी।

यह भी पढ़े : हिमाचल की सुक्खू सरकार पर संकट, लोक निर्माण मंत्री का इस्तीफा

दो बार विधासनभा चुनाव में जीते थे
मालूम हो कि अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से रिक्त हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में गुड्डू जमाली की वजह से ही समाजवादी पार्टी को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था। गुड्डू जमाली काफी समय से सपा के संपर्क में थे। गुड्डू आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत थे। उन्होंने 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में बसपा के टिकट पर 2.66 लाख से ज्यादा मत प्राप्त करे थे। इसके कारण ही सपा के धर्मेंद्र यादव चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़े : Free electricity to Delhiites: केजरीवाल सरकार का दावा- LG ने रोकी बड़ी योजना

 

आजमगढ से अखिलेश या धर्मेंद्र लड़ेंगे चुनाव
उम्मीद है कि इस बार आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश या फिर धर्मेंद्र फिर से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में गुड्डू जमाली के सपा में आ जाने से वहां पार्टी की राह आसान हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार 13 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव में सपा गुड्डू को उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

यहां से शेयर करें