लाइनपार पुलिस ने हत्या के प्रय़ास के अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार 

Firozabad news : एसएसपी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सीओ सिटी कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रय़ास व पुलिस मुठभेड में फरार चल रहे अभियुक्त सनी यादव उर्फ श्रीनिवास यादव पुत्र मुरारीलाल यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार, फिरोजाबाद को मय एक नाजायज तंमचा 315 बोर, कारतूस के मालगोदाम आजादनगर से गिरफ्तार किया गया । बताया गया है कि 13 अक्टूवर को देवेन्द्र सिह पुत्र स्व. रामदास यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार के ऊपर गिरफ्तार अभियुक्त सनी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से नाजायज असलाहों से फायर किया था जिसके सम्वन्ध में थाना  पर सनी यादव आदि 6 लोगों पर मामला पंजीकृत हुआ था।
         वहीं थाना लाइनपार पुलिस द्वारा 13 नवंबर  को गिरफ्तार अभियक्त व अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रय़ास किया गया तो अभियुक्त व अन्य सह अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। मौके पर  अभियुक्त विमलेश उर्फ बन्टी यादव को मय एक  तंमचा, तीन खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था । उस समय अभियुक्त सनी यादव अपने सह अभियुक्त के साथ मौके से फऱार हो गया था । तभी से सनी यादव की गिरफ्तारी की कार्य़वाही की जा रही थी । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह, एसआई प्रदीप मिश्रा, रविन्द्र सिह, रामवीर सिह शामिल रहे।
यहां से शेयर करें