modinagar news नगर पालिका परिषद ने शहर में हाउई मास्क लाइट एवं सोलर लाइट को ठीक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टाटा कि स्काई लिफ्ट गाडी खरीदी है। यह गाड़ी 13 मि० व उससे अधिक उंचाई स्थित लाइट को ठीक करेगी। इससे पूर्व पूर्व नगर पालिका परिषद को इस प्रकार कि लाइट को ठीक करने के लिए किराए पर गाड़ी मंगवानी पड़ती थी।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनोद वैशाली, अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र एवं नगर पालिका परिषद् के सभासदों कि दूर दर्शिता का परिणाम है कि अब नगर पालिका परिषद् को हाई मास्क लाइट एवं सोलर लाइट को ठीक करने के लिए किराए पर गाडी मंगवाने कि कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब नगर में किसी प्रकार कि लाइट ठीक करने में नगर पालिका स्वयं में सक्षम है। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के चेयरमैन विनोद वैशाली ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर गाड़ी को नगर की सेवा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, राजस्व समीक्षक अंकित चौधरी, स्टोर कीपर अंकित गोयल, सहायक लेखाकार ललित त्यागी, अमरीश कुमार, जल-कल अधिकारी कामेश चौहान, विद्युत विभाग से किशन पाल, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।