Leopard Seen: दिल्ली के सैनिक फार्म में लोगो में फैली दहशत, दिखा तेंदुआ
1 min read

Leopard Seen: दिल्ली के सैनिक फार्म में लोगो में फैली दहशत, दिखा तेंदुआ

Leopard Seen: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। जैसे ही इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को मिली खबर आग की तरह फैल गई। इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा वहां पर आरडब्लयूए के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई है।

Leopard Seen:

उसके बाद तेंदुआ सैनिक फार्म के साथ वाले जंगल में घुस गया है। जहां पर वन विभाग की टीम ने दो बड़े-बड़े जाल मांगवाए। मौके पर 40 से ज्यादा लोगों की टीम तेंदुए दुआ को ढूंढने और उसे पकड़ने में लगी। क्योंकि जिस तरीके से इलाके में तेंदुआ घुस गया, कोई अगर उसके सामने आ जाता तो शायद उसकी चपेट में आ सकता था।

आईटीएस फिजियोथेरेपी एवं बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के 110 छात्रों को मिला स्मार्टफोन

इस इलाके के लोगों में दहशत बना हुआ है। वहीं फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी सुबोध ने बताया सुबह करीब 9.30 बजे उन्हें सूचना मिली थी। सूचना के बाद उनकी दो टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जो तेंदुआ देखा गया है वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज बजन वाला तेंदुआ है। गार्ड इंद्रपाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी तेंदुआ के बारे में। फिलहाल फॉरेस्ट विभाग, वाइल्ड लाइफ टीम तेंदुआ की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा, मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर जल्द करें सुनवाई

Leopard Seen:

यहां से शेयर करें