चिटहेड़ा में अरबो की भूमि घोटाले में लेखपाल गिरफ्तार

 

दादरी के गांव चिटहेड़ा में अरबों रुपए के भूमि घोटाले के मामले में आज पुलिस की एसआईटी को जांच के बाद सफलता हाथ लगी है। इस मामले में कमिश्नर द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआईटी ने लेखपाल शीतला प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल ने गांव की सरकारी जमीन भू माफिया यशपाल तोमर और उसके रिश्तेदारों के नाम दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच काफी समय से चल रही है। इस पूरे प्रकरण के तार मेरठ, हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर के साथ साथ बुलंदशहर से भी जुड़े हैं। दरअसल सरकारी जमीन का कस्टोडियन लेखपाल होता है इसके बावजूद फर्जी पट्टे और इकरारनामा के जरिए महंगी जमीन उसने मिलीभगत करके दूसरों के नाम कर दी। किसी भी जमीन में मामले में लेखपाल की पहली रिपोर्ट लगती है जिसके बाद अन्य अधिकारी उस पर आगे की कार्रवाई करते है। लेखपाल के खिलाफ सुबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एडीएम फाइनेस वंदिता श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसआईटी लेखपाल से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके।

यहां से शेयर करें