modinagar news प्राचार्या प्रो.पूनम शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में भारतीय परंपरागत आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति विषय पर बुधवार को एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
शिवरंजिनि कल्चरल क्लब की डॉ.आकांक्षा सारस्वत व डॉ.सारिका गर्ग ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्या ने कहा कि भारतीय आयुर्वेद हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अभूतपूर्व अंग है तथा आज के समय में हमें जरूरत है कि हम भारतीय आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाए तथा स्वस्थ्य रहें।
मुख्य वक्ता डीजे आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ. श्वेता अकादमिक डीन ने छात्राओं को भारतीय परंपरागत आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति विषय पर व्याख्यान दिया।
इस मौके पर डीजे. आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ. निकिता, डॉ. सोनल, डॉ. दर्शना व टीम ने छात्राओं व शिक्षिकाओं का परिक्षण करके विभिन्न रोगों के निदान के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर महाविद्यालय की डॉ. नूतन सिंह, रश्मि चौधरी, एशवर्या बहुगुणा मौजूद रही।
modinagar news