नोएडा । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के द्वारा सुरक्षा एवं शान्ति-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने ,अपने क्षेत्रों में धर्मगुरूओं एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग अवश्य कर लें। संवेदनशील प्रकरणों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डालकर उसका पूर्ण निस्तारण किया जाये। पूर्व में परम्परागत मुहर्रम के जूलुसो की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दी जाये।
यह भी पढ़े: Yamuna Authority: गुणवत्ता की जांच के लिए एंजेसी परखेगी निर्माण कार्य
मुहर्रम के जूलुसो की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दी जाए
सम्बन्धित थाना प्रभारी जूलुस के मार्गाे का भौतिक रूप से स्वयं जाकर निरीक्षण कर लें और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये आगामी त्यौहारों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के कडे निर्देश दिये गये।