घटियापन की हदें पार: नौकरानी ने पानी में पेशाब मिलाकर लगाया पोछा,अरेस्ट

ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी के फ्लैट में काम करने वाली (नौकरानी) ने पानी में पहले पेशाब किया। इसके बाद उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। उसकी यह घटियां करतूत फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि मामले में अभी फ्लैट मालिक की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, महिला फ्लैट के कॉमन एरिया में करीब 30 सेकेंड तक पोछा लगाती है। कामन एरिया में पोछा लगाने के बाद वह पोछे के कपड़े को बाल्टी में धोने के लिए लाती है तो उसी दौरान वह बाल्टी में पेशाब करती है।

यह भी पढ़े : पहली बार शाम को होगा नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह

ऐसे कैमरे में हुई कैद
उसके बाद कपड़े को पानी में भिगोकर फ्लैट के अन्य हिस्से में करीब तीन मिनट तक पोछा लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कब का है, मगर वीडियो प्रसारित होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया है।

क्या कहते है कोतवाल
बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत ने बताया कि महिला से पूछताछ की गई है। उसने कबूल किया है कि उसने पानी में पेशाब करने के बाद उसी से पोछा लगाया। उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में उसने कोई जवाब नहीं दिया है। मामले की सूचना महिला के स्वजन को दे दी गई है। जांच के दौरान पता चला है कि महिला फ्लैट में करीब छह महीने से काम कर रही थी। उसके फ्लैट मालिक किसी और समुदाय का है। करीब छह महीने पहले महिला फ्लैट मालिक से नौकरी मांगने के लिए आई थी तो उन्होंने इसकोे नौकरी पर रख लिया था।

यहां से शेयर करें
Previous post पहली बार शाम को होगा नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह
Next post ‘आप’ सरकार के खिलाफ भाजपा की बैटिंग कर रहे कांग्रेस नेता अजय माकन: सौरभ भारद्वाज