आमतौर पर जमीन के धोखाधड़ी के मामले बिल्डरों के खिलाफ सुनने में आते हैं और रिपोर्ट भी दर्ज की जाती है। लेकिन इस बार जमीन के हेरफेर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा के प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। यह मामला थाना कासना में दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 36 नोएडा निवासी मदन पाल त्यागी की नोएडा में फैक्ट्री है। उन्होंने 18 फरवरी 2006 में अपनी फैक्ट्री का विस्तार करने के लिए औद्योगिक भूखंड के लिए आवेदन किया था। भूखंड योजना यूपीसीडा की तरफ से बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में लाई गई थी। शिकायत में आरोप लगाए गए कि मदनपाल से 27 लाख रुपए ले लिए और भूखंड आवंटन में गड़बड़ी कर दी गई। जो भूखंड मदनपल को आवंटित हुआ था यूपीसीडा उसे किसी अन्य व्यक्ति के नाम आवंटित करना चाहता है। पीड़ित को उसकी रकम भी वापस नहीं दी गई। करीब 17 साल तक यूपीसीडा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं मदन पाल को कोर्ट से राहत मिली है।