Land Circle Rate In Noida: गौतम बुद्ध नगर में अब बढने वाले है एग्रीकल्चर लैंड के रेट, जल्दी कीजिए नहीं तो कट जाएगी जेब

Land Circle Rate In Noida: गौतम बुद्ध नगर में जल्द ही एग्रीकल्चर लैंड के रेट बढ़ने जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। न्यू नोएडा की घोषणा होते ही दादरी और उसके आसपास के गांवों में खेती की जमीन की खरीद फरोख्त बढ़ गई है। जिसे देखते हुए अब नए सर्किल रेट जल्द ही लागू किए जाएंगे। ताकि रजिस्ट्री एवं स्टांप शुल्क विभाग को राजस्व के रूप में अधिक धनराशि मिल सके।
सर्किल रेट में 50 से 70 प्रतिशत होगी बढोतरी
बता दें कि प्रशासन ने सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों में फिर से बदलाव किया है। इस क्रम में एग्रीकल्चर लैंड के सर्किल रेट में 50 से 70 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। वही इससे पहले की प्रस्तावित दरों में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की तैयारी थी। अब सर्किल रेट के तहत कुछ नए सेगमेंट भी बनाए गए हैं। सभी श्रेणी का सर्किल रेट बढ़ाया गया है। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन सर्किल रेट की दरों को लागू करेगा। इसके अलावा सर्किल रेट पर तीनों प्राधिकरण से भी सुझाव व आपत्तियां मांगी गई हैं। जिला प्रशासन पिछले कई वर्ष से सर्किल रेट की दरों में वृद्धि करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन प्राधिकरण से सहयोग नहीं मिलने के कारण दरों में वृद्धि नहीं कर पा रहा है।
तीनों प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट
मालूम हो कि प्रशासन पिछले वर्ष अगस्त माह से सर्किल रेट में वृद्धि करने की कार्रवाई कर रहा है। सर्किल रेट की दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया। जिसमें 10 से 50 प्रतिशत की वृद्धि की तैयारी थी। कृषि भूमि के सर्किल रेट में 15 प्रतिशत, प्राधिकरण की संपत्ति के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत, फ्री होल्ड जमीन में 25 से 50 प्रतिशत और फ्लैट के सर्किल रेट में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। तीनों प्राधिकरण की भी इस पर रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन प्राधिकरण ने जवाब नहीं दिया।

जिलाधिकारी ने कही बड़ी बात
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सर्किल रेट की दरों का फिर से अध्यनन किया गया है। कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। तीनों प्राधिकरण से भी इस पर सुझाव लिए जाएंगे। जल्द ही सर्किल रेट की दरों को निर्धारित कर फैसला लिया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़े : महाकुंभ में जाने के लिए नो टेन्शन, अब हर घंटे नोएडा से मिलेंगी प्रयागराज के लिए बस

यहां से शेयर करें