Kunal Murder Case: ग्रेटर नोएडा से अपहृत हुए बच्चे का शव रविवार को बुलंदशहर में मिला है। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र से चार दिन पहले व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे कुणाल का अपहरण हो गया था। हालांकि पुलिस मना करती रही कि अपहरण नही हुआ है लेकिन अब हत्या भी हो चुकी है। बता दें कि कार सवार बदमाशों ने अपहरण कांड को अंजाम दिया था। अपहरण करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। मामले में पिछले चार दिनों से पुलिस के हाथ खाली थे। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों की भीड़ बीटा दो कोतवाली पहुंच रही है।
व्यापारी के बेटे की हत्या के बाद व्यापारी के रेस्टोरेंट के आसपास पुलिस तैनात की गई है। आशंका है कि लोगों की भीड़ इकट्ठा हो सकती है। पिछले तीन महीने में यह दूसरी घटना है जब नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई हो। तीन महीने पहले दनकौर के बिलासपुर में भी व्यापारी के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में 10 दिन तक बाजार बंद रहा था।
बहन की शादी से पहले भाई की हत्या
शिवा होटल एण्ड रेस्टोरेंट संचालक कृष्ण शर्मा ने दावा किया कि रुपए के लेनदेन के विवाद में कई वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी और अब उसके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। कृष्ण शर्मा ने बताया कि 10 मई को उसकी पुत्री की शादी होना निश्चित हुआ। बेटी की शादी से पूर्व ही बेटे का अपहरण का हत्या कर दी गई, बेटे की हत्या पर माता-पिता सहित पूरे परिवार फूट-फूट कर पोस्टमार्टम हाउस पर रो रहा है और ग्रेटर नोएडा पुलिस पर निष्क्रियता का लगातार आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: नीट की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Kunal Murder Case
ताई ने शव से से लिपटकर पुलिस को सुनाई खरी-खोटी
कुणाल की अपहरण करने के बाद बुलंदशहर में निर्मम हत्या के बाद माहौल गर्मा गया है। गायब होने के चार दिन बाद कुणाल का शव रविवार को बुलंदशहर में सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने नोएडा पुलिस पर नाकामी के आरोप लगाए हैं। कुणाल की बड़ी मम्मी यानी की ताई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह नोएडा पुलिस की नाकामी पर उन्हें गाली देती हुई नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कुणाल की मां (सुमन ) का 15 साल पहले देहांत हो गया था। इसके बाद उसकी ताई ने ही उसे पाला था कुणाल उन्हें ही अपनी मां बोलता था। इस तरह अपहरण और हत्या के मामले के बाद पूरा परिवार टूट गया है। नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है।