धौलाना क्षेत्र में फैक्ट्री लगाने से पहले जान लें ये बातें, नही तो हो जाएंगी धोखाधड़ी, किसान करेंगे आंदोलन
धौलाना । पिलखुवा मार्ग स्थित धौलाना (Dhaulana area) तहसील क्षेत्र में निर्माणधीन फैक्ट्री के सामने स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए चल रहा किसान मजदूर संगठन का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर जिला उद्योग अधिकारी शैलेंद्र सिंह से मिला और उनके समक्ष अपनी मांगी रखी।
संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ललित राणा ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता लगातार फैक्ट्री के गेट पर डटे हुए हैं। जब तक फैक्ट्री के प्रबंधन स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिए लिखित आश्वासन और ग्राम सभा भूमि की जांच की मांग पुरी नहीं होती , तब तक धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि धौलाना पिलखुवा मार्ग पर निर्माणाधीन फैक्ट्री के अंदर फर्जी पत्रावली व अवैध रूप से पट्टे तैयार किए गए हैं। जिसकी बंदरबाट में स्थानीय तहसील प्रशासन मिला हुआ है। जब तक भूमि घोटाले की सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं हो जाती है और किसानों के बच्चों के लिए रोजगार के लिए लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को शहीद स्मारक से धौलाना बड़ा बाजार होते हुए किसानों का सत्याग्रह आंदोलन होगा। 14 अक्टूबर को कंपनी गेट पर किसानों की एक महापंचायत की जाएगी।
ललित राणा ने बताया कि एमजी रोड पर अनेक फैक्ट्रियां हैं। जिसमें हजारों मजदूर कार्य करते हैं। मजदूरों का पीएफ ईएसआई भी काटा जाता है और काटा जाता है तो उनको इलाज नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा आने वाली 14 तारीख को प्रशासन के सामने इस मुद्दे को भी रखा जाएगा। इस दौरान ब्रह्म सिंह राणा, दीपक तोमर, भूपेंद्र सिंह तोमर ,जसवीर राणा, मनोज तोमर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।