दिल्ली नोएडा और आसपास के इलाकों में आसमान से आग बरस रही है। नोएडा में आप रह रहे है तो घर से निकलने से पहले कुछ बाते जान लेना जरूरी हैं। फिलहाल भीषण गर्मी से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 मई तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आज यानी मंगलवार को तापमान कल सोमवार के बराबर ही 46 डिग्री के करीब पहुंच रहा। सुबह से ही चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। बता दें कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बीते दिन करीब 40 मरीज डिहाइड्रेशन और पेट की समस्या को लेकर पहुंचे।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान गौतमबुद्धनगर में 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि रविवार की तुलना में मामूली रूप से कम था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, सुबह 7 बजे से ही तापमान चढ़ना शुरू हो गया। सुबह 11 बजे के करीब दोपहर का अहसास लोगों को गर्मी ने करा दिया। दोपहर में करीब तीन बजे तेज करीब 30 किमी प्रतिघंटे की गति से गर्म हवाएं चलीं। इसने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन हीट वेव का असर बना रहेगा। 25 मई के बाद गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। 24 मई तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर ही बने रहने की संभावना है। यदि आप घर से कही जा रहे है तो धूप से बचने का इंतजाम जरुर कर लें।
प्राधिकरण ने उठाया ये कदम
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अफसरों को ऐसी जगह चिह्नित करने के आदेश दिए हैं जहां बेजुबानों को पानी पिलाया जा सके। इन स्थानों पर प्राधिकरण की ओर से गोवंश के अलावा अन्य पशुओं को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्राधिकरण पक्षियों के लिए भी अलग से दाना और पानी की व्यवस्था करेगा। तााकि ऐसी गर्मी में उन्हें बचाया जा सके।