जैसे जैसे गर्मी बढ रही है वैसे वैसे आग लगने की घटनाएं बढ रही है। कई स्थानों एसी में आग लगने, कंप्रेसर फटने की घटनाएं भी हुई हैं। जानकारों के अनुसार भीषण गर्मी के साथ एसी का सही तरीके से रखरखाव न करने से भी आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सही इस्तेमाल नही करने पर कभी कभी ये घातक हो सकते है। एसी मैकेनिक मोहम्मद जीशान ने बताए कारण और दिए सतर्कता के सुझाव। वोल्टेज का कम रहना या लगातार उतार-चढ़ाव होना। यह सुनिश्चित करें कि पोल से वायर ढीला न बंधा हो। इसके अलावा विंडो एसी को धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगाएं।
यह भी पढ़े : Jio Finance app : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो फाइनेंस ऐप किया लॉन्च
ये है सुझााव
एसी का प्रयोग करने के दौरान रोशनी का प्रयोग कम करें, इससे कमरे में ठंडक बढ़ेगी।
एसी का फिल्टर नियमित साफ करें।
एसी की वायर लाइन घर के इलेक्ट्रानिक उपकरणों से अलग हो, तो बेहतर है।
एसी की हवा को कमरे से बाहर जाने से रोकने की व्यवस्था करें।
बता दें कि आजकल यानी गर्मी में बिजली वोल्टेज फ्लक्चुएशन के साथ वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है। जिस कारण कंप्रेसर के साथ अन्य उपकरण पर अधिक दबाव पड़ने पर वह जरूरत से अधिक गर्म हो जाते हैं, जिससे आग लगने के चांस बढ जाते है। एसी के कंडेसर और इसके बाहर हवा निकलने वाले स्थान पर अवरोध होने पर एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और ऐसी स्थिति में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।