Ghaziabad news : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को महिला यात्रियों को टारगेट कर चोरी करने वाले गिरोह के किन्नर व उसकी बहन को प्लेटफार्म नंबर-3/4 के अलीगढ़ साइड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डायमंड की अंगूठी, 1 जोड़ी कंगन, दो अंगूठी, दो चैन, कान के टॉप्स व पर्स बरामद किया है।
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान किन्नर रामू उर्फ रेनू पुत्री सूरज निवासी ग्राम बहबलपुर कन्नौज एवं बहन रेखा पत्नी गौरव निवासी बहबलपुर कन्नौज के रूप में हुई है। किन्नर और उसकी बहन ने कुछ दिन पहले ट्रेन से एक महिला की ज्वैलरी चोरी कर ली थी।
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया बीती 27 अक्टूबर को निशा के बैग में से इन दोनों ने ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया था, बैग में 4 लाख की ज्वैलरी थी। आरोपी कानपुर, प्रयागराज, बनारस कैंट, चारबाग, निजामुद्दीन, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों में रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाली टेÑन में महिला यात्री को निशाना बनाकर भीड़ में घुसकर उनके सामानों की चोरी करते थे। जो कि पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
Ghaziabad news :