भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाई सब्जी की दुकान, बोले
ghaziabad news लोनी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को सड़क पर बैठकर सब्जी बेची। उन्हें हटाने पुलिस हटाने पहुंची तो वह भड़क गए।
उन्होंने कहा कि हम रोज सब्जी बेचेंगे। इन सब्जी वालों को जो पुलिस वाला उठाएगा वो हमें गोली मारे। कमिश्नर इन गरीबों से वसूली कर चीफ सेक्रेटरी को भेजता है। चीफ सेक्रेटरी ठेली वालों और आलू वालों से पैसा खाना चाहता है। चीफ सेक्रेटरी के घर गरीबी आ गई है। अधिकारी सपा के एजेंट बन गए हैं। इन गरीबों को मार डालो, इन पर लाठी चलाओ, गोलियां चलवाओ तड़तड़-तड़तड़…और 20 लोग मारे गए।
विधायक ने साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के आदेश का विरोध कर रहे थे।
ghaziabad news
उन्होंने कहा कि अगर सब्जी वालों को हटाया गया तो म पूरी लोनी लेकर आएंगे। करीब एक घंटे तक वह सब्जी बेचते रहे।
गाजियाबाद प्रशासन सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान चला रही है। ताकि सड़कों पर जाम न लगे। लोनी की सौ फुटा रोड से पुलिस ने सब्जी की ठेली लगाने वालों को सब्जी नहीं बेचने का आदेश दिया था। रोड पर सप्ताह में एक दिन ही सब्जी की मार्केट लगती है। सब्जी वालों की जब पुलिस प्रशासन ने नहीं सुनी तो वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पास पहुंच गए और अपनी शिकायत की। इस पर विधायक उनके साथ सब्जी मंडी पहुंच गए। यहां उन्होंने सड़क पर बैठकर मटर आलू बेची। पुलिस वालों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, मगर वह करीब एक घंटे तक वहीं बैठे रहे और सब्जी बेची।
विधायक ने कह कि इस रोड पर जाम नहीं लगता है। यहां पर सन्नाटा रहता है। ये लोग अनुशासित हैं। ऐसे में इन गरीबों को नही हटाया जाए।
30 रुपए किलो मटर और 10 रु पए किलो में सेम की फली बेची
भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर जब सब्जी बेचने लगे तो इसकी जानकारी प्रशासन को लगी। सूचना मिलते ही मौके पर एसओ कृष्ण कुमार मौर्य, तहसीलदार जयप्रकाश सिंह पहुंच गए। उन्होंने विधायक से उठने को कहा। विधायक ने कहा कि हां भाई, मटर चाहिए। 30 रुपए किलो है मटर। अधिकारी लगातार विधायक से उठने को कहते रहे मगर वह नहीं उठे। वह विरोध को दर्शाने के लिए खुद एक आम सब्जी विक्रेता की तरह सब्जियां तौल कर बेचते रहे और ग्राहकों को रेट बताते रहे। उन्होंने कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी पर आरोप लगाया कि यह लोग गरीबों से पैसे की उगाही कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अवैध उगाही करने वालों को गरीबों की बद्दुआ लगेगी। यह सब्जी बेचने वाले कहां जाएंगे। लोनी में एक लाख परिवार हैं। यह बीजेपी के लिए जान देने वाले हैं। यह मोदी और योगी को जान देने वाले लोग हैं। आप स्वनिधि योजना से सबको लोन देंगे। यहां सब्जी नहीं लगेगी। क्या अंग्रेजी जमाना हो गया है।
ghaziabad news