केजरीवाल ने पार्टी में किया फेरबदल, सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज को बड़ी जिम्मेदारी

Parliament of the country also agreed, Delhi's air is improving: Kejriwal

AAP Party Me Hua Fairbadal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसले लिए हैं। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को पंजाब प्रभारी नियुक्त किया है जबकि दिल्ली की जिम्मेदारी अब सौरभ भारद्वाज को मिली है। सौरभ को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। गोपाल राय को अरविंद केजरीवाल ने अब गुजरात भेजा है, उन्हें वहां का प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह सत्येंद्र जैन को पंजाब का ही सह प्रभारी बनाया गया है।
राघव चड्ढा पंजाब से आउट
आम आदमी पार्टी ने प्रेस रिजील में बताया है कि गोपाल राय को गुजरात प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं दुर्गेश पाठक को ही गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है। गोवा की बात करें तो पंकज गुप्ता प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं अंकुश नारंग, आभास चंदेला, दीपक सिंगला को सह प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां संदीप पाठक को प्रभारी बनाया गया है।

बड़ी बात यह है कि राघव चड्ढा जो पहले पंजाब प्रभारी थे, उनके बाद संदीप पाठक और जनरैल सिंह को जिम्मेदारी मिली। अब इन दोनों के स्थान पर मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन को जिम्मेदारी दी है। वैसे इन नई नियुक्तियों के बाद से ही रिएक्शन भी आने लगे हैं। आप नेताओं में खलबली मची है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट जज के घर मिला नोटों का भंडार, ये है यशवंत वर्मा का जीवननामा

यहां से शेयर करें