प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत रहे: डीएम

ghaziabad news  दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक दिवसीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन विषयक जनपद गाजियाबाद के बैंक शाखा प्रबंधको का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

ghaziabad news

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार गाजियाबाद के दिशा निर्देशन में कार्यशाला का संचालन जेएनराय सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) भोजपुर द्वारा किया गया। जिसमें नेशनल रिसोर्स पर्सन (एनआरपी) रमेश अरोड़ा एवं ईश्वर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज के समय प्रयोग होने वाले दस्तावेज की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जितनी आवश्यकता हो उतने ही पेपर वर्क करते हुए कार्य करें। कार्य से सम्बंधित किसी भी व्यक्ति को कोई शंका हो तो उसके समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क करें, यदि समाधान ना हो तो हमारे संज्ञान में लायें, हम उसका निस्तारण करेंगे। किन्तु कार्य के प्रति कोई शंका ना रखें।
जिलाधिकारी इन्द विक्रम सिंह ने अनेक ऊजार्वान, उत्साहवर्धक उदाहरणों के सम्बोधन के साथ कहा कि कोई भी कार्य समय पर करना चाहिए, जब समय व्यतीत हो जाता है तो आप रैंकिंग में पीछे हो जाते हैं, जिससे कि उस कार्य को ना करने के लिए पश्चाताप होता है। आप लोगो महिला सहायता समूह की मद्द करनी चाहिए। इसलिए आपको जो भी कार्य मिले पहले उसे करने का विचार बनाऐं, उसके बाद उस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु संकल्प लेते हुए उस कार्य को करना प्रारम्भ करें और तब तक प्रयासरत रहें जब तक कि वह पूर्ण ना हो जाए और कार्य पूर्ण होने पर आपकी जो सराहना होगी उससे आपको अपने आप पर गर्व महसूस होगा। इस हमसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रसर रहें।

ghaziabad news

ईश्वर सिंह,नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा समस्त बैंक शाखा प्रबंधको, बैंक सखियों एवं ब्लाक मिशन प्रबंधको का उत्साह वर्धन करते हुये जिन बैंक शाखा प्रबंधको,बैंक सखियों एवं ब्लाक मिशन प्रबंधको द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बैक खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज में उत्क्रष्ट कार्य करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में 54 बैंक शाखा प्रबंधकों, 8 बैंक सखी, अग्रणी शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धक द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें