Karwa Chauth 2025: नोएडा। करवा चौथ पर्व को लेकर नोएडा में तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं अपने सोलह शृंगार और पूजा की तैयारियों में जुटी हैं, जिससे शहर के बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जगत फार्म और सेक्टर-50 के स्थानीय बाजारों में सुबह से ही खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी हुई है।
Karwa Chauth 2025:
त्योहारी सीजन के चलते व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। इस बार करवाचौथ का पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दुकानदारों के अनुसार, महिलाओं में सजावटी थालियों, करवा सेट, चुनरी और सौंदर्य प्रसाधनों की भारी मांग है।
Karwa Chauth 2025:
सेक्टर-18 के दुकानदार ने बताया कि स्टील के करवे का सेट ₹250 से ₹1000 तक में उपलब्ध है, जबकि मिट्टी के करवे ₹40 से ₹100 में बिक रहे हैं। चुनरी की कीमत ₹10 से ₹20 और पूजा के आसन ₹1000 से ₹2000 रुपये तक मिल रहे हैं।
कॉस्मेटिक उत्पादों के दुकानदार रोहन वर्मा ने बताया कि करवाचौथ के लिए चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और श्रृंगार का सामान खूब बिक रहा है। महिलाओं की भीड़ इतनी है कि कई दुकानों पर अतिरिक्त स्टॉक मंगवाना पड़ा है।
बाजारों में रंग-बिरंगी चूड़ियों, लाल चुनरियों और सजावटी करवा थालियों से पूरा माहौल करवाचौथमय हो गया है। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार त्योहारी खरीदारी से बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी।
Karwa Chauth 2025:

