हाफिज की दाढी पकड़ कर पीटा, आपत्तिजन टिपणी के बाद टोपी उतारी और फिर डीसीपी-कोतवाल के इस कदम ने रोका बवाल
1 min read

हाफिज की दाढी पकड़ कर पीटा, आपत्तिजन टिपणी के बाद टोपी उतारी और फिर डीसीपी-कोतवाल के इस कदम ने रोका बवाल

Noida News: डीसीपी नोएडा की समझदारी और कोतवाल की सक्रियता ने ऐसे रोका बवाल
देखने में आ रहा है कि छोटी छोटी बातों को लेकर साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जाती है। ऐसा ही कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में उस वक्त देखने को मिला जब मदरसों के लिए चंदा मांगने आए एक हाफीज को गांव के ही एक युवक ने जमकर पीटा। कथित तौर पर आरोपित नशे की हालत में बताया जा रहा है। मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते गांव में तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाते ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मूलरूप से बिहार के जिला किशनगंज के अब्दुल अजीज कुछ दिन पहले नोएडा आए थे। वह बिहार में खुले मदरसों के संचालन के लिए चंदा मांग रहे हैं। मंगलवार दोपहर वह गांव सलारपुर स्थित मस्जिद पहुंचे। इस पूरे मामले में पुलिस की सकारात्मक भूमिका रही। स्वय डीसीपी नोएडा विद्या सागर मि़श्र, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और कोतवाल जितेन्द्र सिंह पहुचे। डीसीपी से लोगों से बातचीत करते हुए समझदारी दिखाई। जिसके चलते बड़ा बवाल होते होते टल गया।

यह भी पढ़े : Air Pollution: दिल्ली, नोएडा और एनसीआर में सांस लेना मतलब मौत को दावत

 

आरोपी नीरज भाटी की आदत में शुमार है ऐसी हरकतें करना
अपने इलाके के मदरसे के लिए चंदा मांगे आए हाफिज से मारपीट की गई । दोपहर करीब तीन बजे वह मस्जिद से कहीं जा रहे थे। तभी उन्हें गांव के ही उन्मादी एवं गुण्डा प्रवृत्ति के नीरज भाटी ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि नीरज भाटी नशे में था। हालांकि उसकी ऐसा करना आदत में शुमार है। इससे पहले भी कई बार ऐसी हरत कर चुका है। नीरज भाटी ने इनसे भी गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अब्दुल अजीज की दाढ़ी पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े : बच्चों में पढाई की आदत बनाने के लिए सीबीएसई अपना रही ये फार्मूला

 

आग की तरह फैली सूचना
इस दौरान अब्दुल अजीज की टोपी सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपित के चंगुल से बचाया। हालांकि पुलिस ने दाढ़ी पकड़ने की बात से इनकार किया है। मामला दो समुदाय का होने के चलते सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई।
पुलिस ने घायल अब्दुल अजीज को मेडिकल के लिए भेज दिया। साथ ही शिकायत लेकर आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि आरोपित ने अब्दुल अजीज के साथ मारपीट व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके क्रम में आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है।

यहां से शेयर करें