meerut news श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पेयजल, चिकित्सा सहायता, साफ-सफाई एवं रात्रि प्रकाश व्यवस्था आदि का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण का क्रम बेगमपुल से आरंभ होकर हापुड़ अड्डा, एल ब्लॉक चौकी, बिजली बंबा, रिठानी, थाना परतापुर एवं परतापुर हाईवे अंडरपास तक जारी रहा। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। मार्ग संचालन बाधारहित एवं सुगम बनाए रखने के लिए समुचित ट्रैफिक प्रबंधन किया जाए। पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साफ-सफाई एवं रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा सीसीटीवी आदि से निगरानी रखी जाए।
meerut news
पुलिस बल से कुशलक्षेम पूछी
कांवड़ ड्यूटी में लगे पुलिस बल से कुशलक्षेम पूछी गई। आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तत्परता से उपलब्ध रहें।
एसएसपी ने कहा कि जनपदवासियों से अपील की जाती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान संयम, सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें। प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
meerut news
डीएम व एसएसपी ने विधायक के साथ किया जलाभिषेक

meerut news कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सोमवार को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसएसपी विपिन ताडा द्वारा परतापुर कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय भ्रमण करते हुए उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को देखा। डयूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरस्वती लोक में विधायक कैंट के साथ श्री जागेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
meerut news

