meerut news रेंज के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई। गुरुवार को इस संबंध में डीआईजी की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की गई। डीआईजी ने वृहद आयोजन व करोड़ों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित कर सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों शाबाशी दी है।
बयान जारी करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मेरठ, हापुड़, बागपत एवं बुलंदशहर पुलिस द्वारा मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव मंदिर, बुलंदशहर स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर तथा हापुड़ स्थित ब्रजघाट व सबली मंदिर आदि पर लाखों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित किया गया, जिसकी सराहना की जाती है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों, मीडिया एवं समाज से जुड़े सभी संभ्रांत पदाधिकारी व व्यक्तियों, मंदिर, शिविर समिति पदाधिकारियों एवं प्रशानिक अधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं, टीम भावना से पूरा आयोजन संपादित हुआ है। सिविल पुलिस के साथ-साथ, सशस्त्र पुलिस, सीएपीएफ, पीएसी, एटीएस टीम, एसटीएफ टीम, एलआईयू, विभिन कांवड़ सैल, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, ग्राम प्रहरी, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, वायरलेस विभाग, बाढ़ राहत कंपनी आदि सभी विंग ने कंधे से कंधा मिलाकर उत्कृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया है, जो अत्यन्त सराहनीय रहा।
meerut news

